देहरादून।
मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) में नाले-खालों को छिपाकर गलत तरीके से मानचित्र पास किए जाने के गंभीर भ्रष्टाचार मामले को लेकर आज जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) ने एमडीडीए कार्यालय का घेराव करते हुए उग्र विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता “भ्रष्ट अभियंता राणा को जेल भेजो”, “एच.सी.एस. राणा के खिलाफ कार्रवाई करो” जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर पहुंचे और जोरदार नारेबाज़ी की।

हेमा भंडारी ने आरोप लगाया कि पोंधा क्षेत्र में जशपाल राणा शूटिंग रेंज के पास स्थित देवभूमि कॉलेज परिसर तथा राजपुर के ढाक पट्टी (खसरा 83) में स्पष्ट रूप से नाला/खाला मौजूद होने के बावजूद मुख्य अभियंता एच.सी.एस. राणा ने इन तथ्यों को छिपाकर आवासीय और ग्रुप हाउसिंग के मानचित्र पास किए।
उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान, ज़ोनल प्लान और गूगल मैप पर नाला स्पष्ट अंकित है, फिर भी अभियंता ने गलत रिपोर्ट तैयार कर फाइलों को बिना उचित निरीक्षण सीधे स्वीकृति के लिए भेज दिया।
भंडारी ने आगे कहा कि फुटहिल क्षेत्र में होने के बावजूद आवश्यक एनओसी तक नहीं ली गई। देवभूमि कॉलेज की फाइल में नाले को ‘नदी’ बताकर भ्रामक दस्तावेज तैयार किए गए, जबकि विभाग के अभियंताओं और ड्राफ्ट्समैन ने नाले का स्पष्ट उल्लेख किया था। यह विभागीय मिलीभगत और गंभीर भ्रष्टाचार का संकेत है।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने उग्र नारे लगाते हुए मांग की कि
- मुख्य अभियंता एच.सी.एस. राणा को तत्काल पद से हटाया जाए,
- उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाए,
- और प्राकृतिक जलधाराओं से छेड़छाड़ करने के अपराध में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
पार्टी नेताओं ने कहा कि यह मामला केवल भ्रष्टाचार नहीं, बल्कि पर्यावरण और आपदा सुरक्षा से जुड़ा गंभीर खतरा है, जो भविष्य में बड़े हादसों का कारण बन सकता है।
भंडारी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो जन अधिकार पार्टी व्यापक जनआंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने मांग उठाई कि
- नाले/खालों को छिपाकर पास किए गए सभी मानचित्र निरस्त किए जाएं,
- संबंधित निर्माण कार्य तत्काल रोका जाए,
- और अवैध प्लॉटिंग से संबंधित पुराने ज्ञापनों पर भी त्वरित कार्रवाई हो।
प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में सैयद अली, प्रदेश सचिव अमज़द इलाही, जिलाध्यक्ष नभ बंसल, इकराम मलिक, महानगर अध्यक्ष सोनू उस्मान, निखिल राणा, विशाल गोयल, उस्मान अली, आशु अल्वी, रईस अहमद, सलीम खान, फैयाज़ अली, परवीन पाल, बॉबी पाल, अंकित कुमार, सावेद खान, ईशान अली, शाहरुख अली, ताहिर अली, शौकीन शाह, कुर्बान, महमूद, आज़ाद खान, मोहम्मद कादिर, शहजाद अली सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


