फुरकान अंसारी
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने ज्वालापुर इंटर कॉलेज ज्वालापुर में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में बैनर लगाकर चाइनीज मांझे के खतरों और उससे होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में छात्रों व आमजन को जानकारी दी गई।
पुलिस टीम ने बच्चों और नागरिकों को पतंगबाज़ी के दौरान चाइनीज मांझा न प्रयोग करने की सलाह दी। साथ ही बताया गया कि थाना क्षेत्र में इसकी बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित है। यदि कोई व्यक्ति चाइनीज मांझा बेचता पाया जाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिसके बाद संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा,चौकी प्रभारी रेल उ0नि0 समीप पाण्डेय,का.अमित गौड, का. संजय रावत,का. सुनील शर्मा आदि कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद अनूज सिंह, विद्यालय प्रधानाचार्य व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


