(फुरकान अंसारी)
हरिद्वार , 24 जनवरी 2026। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से संपत्ति सौदे में धोखाधड़ी और गंभीर धमकी का मामला सामने आया है। पीड़ित शाहबाज़ पुत्र शाकिर अली, निवासी मोहल्ला हज्ज़ाबान, ज्वालापुर ने थाना कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर दो व्यक्तियों पर लाखों रुपये की ठगी करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पीड़ित के अनुसार वर्ष 2023 में आरोपियों के साथ 17 लाख 50 हजार रुपये में एक संपत्ति का सौदा तय हुआ था। इस दौरान पीड़ित ने 3 लाख रुपये बयाने के रूप में आरोपियों को दिए थे। शेष राशि 11 सितंबर 2025 को रजिस्ट्री के समय अदा की जानी थी।
आरोप है कि तय तिथि पर आरोपी रजिस्ट्री कराने से मुकर गए और यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उन्हें केवल 50 हजार रुपये ही मिले हैं, जबकि पीड़ित के पास सौदे से संबंधित रजिस्टर्ड एग्रीमेंट और भुगतान की रसीदें मौजूद हैं।
पीड़ित का कहना है कि बाद में आरोपी दंपति ने आपसी मिलीभगत से उससे कुल 3 लाख 35 हजार रुपये हड़प लिए। जब पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने यह भी बताया कि मोहल्ले के लोगों से उसे जानकारी मिली है कि आरोपी पूर्व में भी कई लोगों के साथ इसी तरह की ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Add A Comment


