मुख्यमंत्री के निर्देशन में स्वच्छ, क्लीन एवं मॉडल हरिद्वार बनाने का लक्ष्य
“मुख्यमंत्री का यह है सपना —
साफ-स्वच्छ हो हरिद्वार अपना”
हरिद्वार , 25 जनवरी 2026।तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ, स्वच्छ एवं सुंदर जनपद के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में तथा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में विगत 2 माह 8 दिन से निरंतर महा स्वच्छता अभियान जनपद के शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण अंचलों तक प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इस व्यापक अभियान का सकारात्मक प्रभाव अब धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है।
महा स्वच्छता अभियान को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय
जनपद को स्वच्छ बनाने की दिशा में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित निरंतर प्रयासरत हैं। स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु उनके द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों का विभागवार रोस्टर जारी करते हुए 31 जनवरी 2026 तक महा स्वच्छता अभियान पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि स्वच्छता अभियान में जिस अधिकारी को जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसका निर्वहन पूर्ण संवेदनशीलता, जिम्मेदारी एवं समर्पण के साथ सुनिश्चित करें, ताकि तीर्थ नगरी हरिद्वार को एक स्वच्छ, सुंदर एवं आदर्श जनपद के रूप में स्थापित किया जा सके।
आज जनपद में संचालित महा स्वच्छता अभियान का विवरण
ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा ग्रामीण सड़कों पर सफाई अभियान
अधिशासी अभियंता, ग्रामीण निर्माण विभाग ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी द्वारा जारी रोस्टर के क्रम में आज विभाग द्वारा रुड़की एवं बहादराबाद क्षेत्रों की ग्रामीण सड़कों पर व्यापक सफाई अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत सड़कों की साफ-सफाई, कूड़ा हटाने एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने का कार्य किया गया।
बीएचईएल द्वारा भी चलाया गया व्यापक स्वच्छता अभियान
बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने जानकारी दी कि टाउनशिप प्रशासन विभाग, बीएचईएल द्वारा
सेक्टर-4 चौराहा (खोखा मार्केट के पास) से बैरियर संख्या-7 तक, मध्य मार्ग के किनारे स्थित टाइप-1 क्वार्टर, तथा एसओजी कार्यालय के आसपास के क्षेत्रों में व्यापक स्वच्छता अभियान संचालित किया गया।
जिला प्रशासन की आमजन से अपील
“अब न चलेगा कोई बहाना,
सफाई अभियान में सबको है आना”
जिला प्रशासन ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे इस महा स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं, स्वच्छता बनाए रखें एवं हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर एवं आदर्श जनपद बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।


