हरिद्वार, 23 जनवरी 2026। भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किए जाने वाले बेस्ट पुलिस स्टेशन की सूची में इस वर्ष उत्तराखंड की कोतवाली ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार का नाम शामिल होना राज्य पुलिस के लिए अत्यंत गर्व और सम्मान का विषय है। यह उपलब्धि उत्तराखंड पुलिस की उत्कृष्ट कार्यशैली और जनसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाती है।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में कोतवाली ज्वालापुर के थाना प्रभारी को आगामी गणतंत्र दिवस समारोह, परेड ग्राउंड देहरादून में महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष देशभर के पुलिस थानों का भौतिक निरीक्षण कर निर्धारित मानकों के आधार पर बेस्ट पुलिस स्टेशन की जूरी सूची जारी की जाती है। इसका उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाली, गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी एवं उत्कृष्ट पुलिसिंग करने वाले थानों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करना होता है।
चयन के प्रमुख मानक
अपराध नियंत्रण एवं रोकथाम में प्रभावी कार्यवाही
कुल अपराध दर में कमी एवं संगठित अपराधों पर नियंत्रण
हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों का समयबद्ध खुलासा
वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों का प्रभावी उपयोग
दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी, लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण एवं समय पर चार्जशीट दाखिल करना
कानून-व्यवस्था एवं जनसेवा
संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में प्रभावी पुलिसिंग, त्योहारों, मेलों, जुलूसों एवं आपात परिस्थितियों में सफल कानून-व्यवस्था प्रबंधन तथा तनावपूर्ण स्थितियों पर त्वरित नियंत्रण क्षमता का भी समग्र मूल्यांकन किया जाता है।
इसके साथ ही, जनता से शालीन, संवेदनशील एवं सम्मानजनक व्यवहार, शिकायतों का समयबद्ध समाधान, जनसुनवाई एवं बीट पुलिसिंग के माध्यम से जनसंतोष सुनिश्चित करना चयन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
सुरक्षा, तकनीक और मानवाधिकार
महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों एवं कमजोर वर्गों की सुरक्षा, साइबर एवं तकनीकी अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई, आधुनिक तकनीक आधारित व स्मार्ट पुलिसिंग पहल, थाना परिसर की स्वच्छता, प्रशासनिक दक्षता तथा मानवाधिकारों के सम्मान जैसे मानकों को भी गहनता से परखा जाता है।
कोतवाली ज्वालापुर का यह राष्ट्रीय स्तर पर चयन हरिद्वार पुलिस की प्रतिबद्धता, कर्मठता और जनसेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है। यह उपलब्धि भविष्य में और अधिक प्रभावी एवं जनहितकारी पुलिसिंग के लिए प्रेरणा प्रदान करेगी।


