हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार के निर्देशानुसार जनपद में जानलेवा चाइनीज मांझा बेचने वालों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुन्दन सिंह राणा को थाना क्षेत्र में अवैध चाइनीज मांझा की बिक्री करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के अनुपालन में ज्वालापुर पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

मुखबिर की सूचना पर छापा, आरोपी मौके से गिरफ्तार

वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ज्वालापुर बाजार क्षेत्र में पतंग एवं मांझा बेचने वाली दुकानों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि मोहल्ला लोधा मंडी मेहतान में एक बंद कमरे के अंदर भारी मात्रा में अवैध चाइनीज मांझा रखा गया है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर कमरे की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक व्यक्ति मौके से भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही पकड़ लिया।

133 गट्टू अवैध चाइनीज मांझा बरामद

पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ मेंश्र निवासी मोहल्ला लोधा मंडी मेहतान, कोतवाली ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार बताया। कमरे में रखे दो प्लास्टिक के कट्टों की तलाशी लेने पर कुल 133 गट्टू अवैध चाइनीज मांझा बरामद किया गया।

बरामद मांझे को मौके पर ही सील कर नमूना मोहर तैयार की गई तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

मुकदमा दर्ज, विधिक कार्रवाई जारी

अवैध चाइनीज मांझा की बिक्री के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मु0अ0सं0 64/2026 अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पुलिस टीम

वरिष्ठ उप निरीक्षक – खेमेन्द्र गंगवार

अपर उप निरीक्षक – गंम्भीर तोमर

हेड कांस्टेबल – गोवर्धन प्रसाद

कांस्टेबल – गणेश तोमर

कांस्टेबल – अमित गौड़

कांस्टेबल – राजेश बिष्ट

कांस्टेबल – ताजबर सिंह की कार्रवाई।

हरिद्वार पुलिस की अपील

हरिद्वार पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि कहीं भी अवैध चाइनीज मांझा की बिक्री या भंडारण की सूचना मिले तो तत्काल संबंधित पुलिस थाना को सूचित करें।

Share.
Leave A Reply