(फुरकान अंसारी)
हरिद्वार, 21 दिसंबर 2025। जिला हरिद्वार की विधानसभा कलियर के अंतर्गत ग्राम मेहवड़ कला में आज क्षेत्र पंचायत सदस्य कलीम मलिक एवं इसरार मलिक के नेतृत्व में आयोजित “मेहवड़ प्रीमियर लीग” क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि क्रिकेट जैसे खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं। ऐसे खेल आयोजनों के माध्यम से युवा नशे एवं अन्य गलत गतिविधियों से दूर रहते हैं और अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त करते हैं। खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि इससे मानसिक मजबूती, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है। ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार के टूर्नामेंट का आयोजन क्षेत्र के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सराहनीय और महत्वपूर्ण कदम है।
इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मेहवड़ कला शहजाद, जिला अध्यक्ष हरिद्वार अलीम अंसारी, जिला अध्यक्ष हरिद्वार रुड़की नदीम अहमद, जिला प्रभारी हरिद्वार फैजान अंसारी, प्रदेश प्रवक्ता मास्टर रिजवान, युवा जिला अध्यक्ष बिजेंद्र, ब्लॉक अध्यक्ष एहसान शाह, युवा जिला अध्यक्ष शालिम शाह, जिला उपाध्यक्ष सोनू अल्वी, जिला सचिव दीपक सैनी, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष मो. सावेद, जिला सचिव वसीम मलिक, विधानसभा प्रभारी लक्सर जमाल अख्तर, वरिष्ठ नेता आसिफ मलिक, जावेद आलम, जिला उपाध्यक्ष मांगा हसन, वरिष्ठ नेता अमजद मलिक, मुरसलीन, महबूब सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन खेल भावना, उत्साह और आपसी भाईचारे के संदेश के साथ हुआ।


