(फुरकान अंसारी)

हरिद्वार/लक्सर, 21 दिसंबर 2025। हरिद्वार पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए मात्र 08 घंटे के भीतर सीमेंट से भरा चोरी का ट्रक बरामद कर शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देशन में लक्सर पुलिस टीम ने चंद घंटों में चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 20.12.2025 की सुबह वादी अशवनी चौपड़ा, निवासी अखण्डनगर, कनखल हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर में सूचना दी कि श्री सीमेंट फैक्ट्री, सुल्तानपुर के बाहर खड़ा उनका 800 कट्टे सीमेंट से भरा ट्रक (संख्या UK08F-9785) अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली लक्सर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।

घटना के शीघ्र अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके बाद लक्सर कोतवाली में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर मैनुअल पुलिसिंग, क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के माध्यम से साक्ष्य एकत्र किए गए। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने ठोस सुरागरसी के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया।

दिनांक 21.12.2025 को पुलिस टीम ने रायसी–बालावाली रोड, डुमनपुरी गांव से आगे कलसिया गांव जाने वाले तिराहे से मोहम्मद रमजान शाह उर्फ नन्ना निवासी जसपुर (उधम सिंह नगर) को चोरी हुए ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ट्रक को बिजनौर ले जाकर चोरी के माल को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

पूछताछ में खुलासा

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह शराब का आदी है और पहले छोटी-मोटी चोरी करता था। ट्रक चलाना जानने के कारण फैक्ट्री के बाहर चालक रहित ट्रक देखकर वह लालच में आ गया और मोटी कमाई के सपने देखने लगा। पुलिस के डर से उसने ट्रक को दिन में सुनसान जगह पर खड़ा कर दिया और रात में बिजनौर ले जाने की योजना बनाई, लेकिन इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0-1316/23

धारा 303(2)/317(2) बीएनएस

बरामदगी

टाटा ट्रक (10 टायरा) – संख्या UK08F-9785

ट्रक में भरे 800 कट्टे सीमेंट

गिरफ्तार अभियुक्त

मोहम्मद रमजान शाह उर्फ नन्ना

पुत्र – यासीन | उम्र – 28 वर्ष

निवासी – वार्ड नं. 18, नई बस्ती, जसपुर

थाना – कोतवाली जसपुर, जिला उधम सिंह नगर

पुलिस टीम

लोकपाल परमार – वरिष्ठ उपनिरीक्षक, कोतवाली लक्सर

नरेन्द्र सिंह – प्रभारी चौकी सुल्तानपुर

उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह

अपर उपनिरीक्षक रंजीत नौटियाल

हेड कांस्टेबल रियाज अली

हेड कांस्टेबल विनोद कुमार

कांस्टेबल हिमांशु चौधरी

कांस्टेबल अरविन्द चौहान

एसएसपी हरिद्वार का सख्त संदेश:

“अपराध करोगे तो बच नहीं पाओगे।”

हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि अपराधियों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है।

Share.
Leave A Reply