(फुरकान अंसारी)
हरिद्वार,22 दिसंबर 2025। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक अमानवीय वीडियो का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए 01 महिला सहित कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो में एक महिला को खंभे से बांधकर बेरहमी से मारपीट करते हुए देखा गया था, जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 20 दिसंबर 2025 को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जांच में सामने आया कि वीडियो लेबर कॉलोनी, सेक्टर-02, बी.एच.ई.एल., रानीपुर क्षेत्र का है। पीड़ित महिला के बेटे द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कोतवाली रानीपुर में मु0अ0सं0-495/2025 धारा 79, 117(4), 126(2), 127(2), 115(2), 352, 351 बी.एन.एस. के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के क्रम में कार्रवाई करते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए 05 आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
(सभी आरोपी निवासी – लेबर कॉलोनी, रानीपुर)
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक: शान्ति कुमार
अपर उप निरीक्षक: अशोक कुमार
हेड कांस्टेबल: कृपाल सिंह
कांस्टेबल: नरेन्द्र राणा
महिला कांस्टेबल: अनीता
हरिद्वार पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्पष्ट है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

