(फुरकान अंसारी)
हरिद्वार। 8 दिसंबर 2025। जन अधिकार पार्टी जनशक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली की उपस्थिति में जिला कार्यालय हरिद्वार में बैठक हुई जिसमें सभी पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों के साथ आगे की रणनीति तय की गईं।
बैठक में मास्टर रिजवान और डॉ सिद्धार्थ अरिंदम को प्रदेश प्रवक्ता, दीपक सैनी को जिला सचिव, जमाल को विधानसभा प्रभारी लक्सर, बिजेंद्र को जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष, बुलीशाह को विधानसभा सचिव लक्सर, निज़ाम को नगर अध्यक्ष लक्सर और राकेश शर्मा को ग्राम अध्यक्ष बनाया गया।
किसान मज़दूर संगठन के पदाधिकारियो ने जन अधिकार पार्टी जनशक्ति की सदस्यता लीं।जिसमें किसान मज़दूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोलर सिंह, प्रदेश महामंत्री निज़ाम खान,प्रदेश सह प्रभारी राकेश शर्मा के साथ दर्जनों युवा शामिल हुए जिनको राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली एवं राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने कहा कि जन अधिकार पार्टी जनशक्ति छतीस बिरादरियो को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। जो हर पीड़ित वर्ग की आवाज बन रहीं है। पार्टी किसी जाति धर्म की राजनीति नहीं करती। धरातल पर जनता की लड़ाई लड़ रही है। पार्टी की इसी नीति से लोग प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ रहे है और आने वाले विधानसभा चुनावों में मज़बूती से चुनाव लड़ेगी।
बैठक के बाद जन अधिकार पार्टी जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली, राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी एवं सभी पदाधिकारियों द्वारा हरिद्वार फिटनेस ज़ोन के कैटलबैल स्पोर्ट इंडिया एसोसिएशन कीओर से आई यू के एल वर्ल्ड चैंपियनशिप केटल बेल लिफ्टिंग 2025 चाइना में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन क़र स्वर्ण एवं रजत पदक जीतकर पुरे देश व हरिद्वार का नाम रोशन करने वालों को सम्मानित किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी, हरिद्वार जिलाध्यक्ष अलीम अंसारी, आशु आज़म, एहसान,बिजेंदर, दीपक सैनी, फारुक खान, नदीम, प्रदीप शर्मा, शहजाद साबरी, सलमान, फरमान, समीर, महबूब, मुर्शिलीन, डॉक्टर सिद्धार्थ अरिंदम, मो. आसिफ मो. सावेद, मास्टर रिजवान, शाहरुख खान, एडवोकेट बोली शाह, शहजाद प्रधान, समीर, मुसर्त,शाहिर आलम, शमी, समीर, मांगा हसन, एहसान शाह, सोलर सिंह, राकेश शर्मा, प्रदीप शर्मा,निजाम खान, एवं कौशल देवी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


