(फुरकान अंसारी)

हरिद्वार। आज दिनांक 8 दिसंबर 2025 को भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन समिति के प्रदेश अध्यक्ष इरफान अली भट्टी के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक, हरिद्वार जिला अध्यक्ष फरमान अंसारी, ताहिर त्यागी, रहमान खान सहित यूनियन समिति के पदाधिकारियों ने हरिद्वार नगर निगम के कर एवं राजस्व निरीक्षक अधिकारी को पद से हटाने की मांग को लेकर हरिद्वार नगर निगम कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया।इस दौरान इरफान अली भट्टी ने आरोप लगाया कि कर एवं राजस्व निरीक्षक अधिकारी अपने कार्य की जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन नहीं कर रहे हैं और फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बजाय उपेक्षित कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

Share.
Leave A Reply