लक्सर। पूर्व राज्य मंत्री रविन्द्र सिंह आनंद ने शनिवार को ग्राम महाराजपुर खुर्द पहुँचकर बहुउद्देशीय किसान सेवा समिति, निरंजनपुर के नवनिर्वाचित सभापति जगमोहन सिंह चौहान को उनके आवास पर जाकर हार्दिक बधाई दी। चुनाव में मिली यह जीत ग्रामीणों के भरोसे और चौहान की लोकप्रिय छवि का प्रमाण बताई जा रही है।
गाँव में पहुँचने पर ग्रामीणों ने पूर्व राज्य मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्रीय समस्याओं—पेयजल, सिंचाई, सड़कों की मरम्मत और सहकारी समितियों की कार्यप्रणाली—को लेकर ग्रामीणों ने अपनी बात उनसे साझा की। रविन्द्र सिंह आनंद ने आश्वासन दिया कि वे इन सभी मुद्दों पर संबंधित विभागों से समन्वय कर समाधान की दिशा में ठोस पहल करेंगे।
सभापति बने जगमोहन सिंह चौहान ने कहा कि समिति का उद्देश्य क्षेत्र के किसानों को समय पर खाद–बीज, ऋण, सहायता और आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि—“मैं किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर रखकर समिति को अधिक पारदर्शी और सक्रिय बनाऊँगा।”
पूर्व राज्य मंत्री रविन्द्र सिंह आनंद ने कहा कि जनता के बीच रहकर उनकी समस्याएँ सुनना और समाधान कराना ही सच्ची जनसेवा है। उन्होंने कहा—“लक्सर क्षेत्र मेरा परिवार है, और परिवार की सेवा करना मेरा कर्तव्य है।” ग्रामीणों ने भी उनकी सक्रियता और निरंतर जनसंपर्क अभियान की सराहना की।
ज्ञात हो कि रविन्द्र सिंह आनंद इन दिनों पूरे लक्सर क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। प्रतिदिन विभिन्न गाँवों का भ्रमण कर वे लोगों से मिल रहे हैं, जिससे क्षेत्र में उनकी बढ़ती राजनीतिक सक्रियता चर्चा का विषय बनी हुई है।


