(फुरकान अंसारी)

हरिद्वार के देवपुरा स्थित एक बैठक में नवगठित सिटी प्रेस क्लब के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई।

अध्यक्ष पद पर ठाकुर मनोजानंद तथा महामंत्री पद पर  कमल अग्रवाल को सहमति से निर्विरोध चुना गया। इस अवसर पर ममता चौहान को कोषाध्यक्ष, इंद्र कुमार शर्मा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

इसके अतिरिक्त प्रमोद कुमार, परवीन कश्यप, सागर एवं अजय वर्मा को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। शेष कार्यकारिणी का गठन अध्यक्ष एवं महामंत्री द्वारा आपसी सहमति से किया जाएगा।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित महामंत्री श्री कमल अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में कई पत्रकार संगठन स्वयंभू लोगों की संपत्ति बनते जा रहे हैं, जिसे सिटी प्रेस क्लब स्वीकार नहीं करता। उन्होंने कहा कि जहां संविधान होगा, जहां सभी का समान सम्मान और समान अधिकार होंगे, वहीं सच्चा संगठन बनेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मीडिया जगत किसी एक व्यक्ति या परिवार की संपत्ति नहीं है और न ही पत्रकार संगठन पारिवारिक आधार पर चलने चाहिए।

वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष ठाकुर मनोजानंद ने कहा कि आगामी 31 मार्च तक सिटी प्रेस क्लब का शिलान्यास किया जाएगा और संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी।

Share.
Leave A Reply