(फुरकान अंसारी)
हरिद्वार, 23 दिसंबर 2025।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद की सरकारी भूमि एवं परिसंपत्तियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने तथा हरिद्वार को स्वच्छ व सुंदर जनपद बनाने के उद्देश्य से डाम कोठी में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सरकारी भूमि एवं परिसंपत्तियों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण स्वीकार्य नहीं है। यदि कहीं अतिक्रमण पाया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने जनपद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए संचालित सफाई अभियान में और अधिक तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें, ताकि हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर एवं व्यवस्थित जनपद के रूप में विकसित किया जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश को निर्देश दिए कि विभागीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी करते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन से सहयोग लेने के निर्देश भी दिए गए।
इसके साथ ही उन्होंने एसडीओ सिंचाई उत्तर प्रदेश को निर्देशित किया कि विभागीय भूमि पर फैली गंदगी को शीघ्र हटाते हुए साफ-सफाई का कार्य तत्काल कराया जाए।
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग हरिद्वार को भी निर्देश दिए कि वह अपनी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तत्परता से करें तथा सभी क्षेत्रों में नियमित एवं प्रभावी सफाई सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सफाई कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग से अतिक्रमण हटाने के निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता एनएचएआई को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर तत्काल हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर साफ-सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।


