हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार दिनांक 22/23-12-2025 को थाना सिडकुल क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान पुलिस टीम ने गश्त/चैकिंग के समय श्री राम महाकाल प्रॉपर्टीज सीमेंट गोदाम के पीछे से एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया।
पकड़ा गया आरोपी इलाके में लोगों को तमंचा दिखाकर दहशत फैलाने का काम करता था, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ था।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध थाना सिडकुल में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

