(फुरकान अंसारी)

हरिद्वार, 22 दिसंबर 2025।

आज किसान मजदूर उत्थान यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने विकास प्राधिकरण के सचिव एवं जेई शिवानी कुमारी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने आमजन से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग रखी। विशेष रूप से घरों के नक्शों एवं अन्य आवश्यक स्वीकृतियों को कम समय में पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने पर जोर दिया गया।

मुलाकात के दौरान सचिव ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि जनहित से जुड़े सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध रूप से पूरे किए जा रहे हैं तथा भविष्य में भी पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की अनावश्यक परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन निरंतर प्रयासरत है।

प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन से जनहित के मुद्दों पर सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा जताई और विश्वास व्यक्त किया कि आम जनता को शीघ्र राहत मिलेगी।

इस अवसर पर इरशाद अली (राष्ट्रीय महासचिव), हाजी इरफान अली भट्टी (उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष), विजय त्रिपाठी (राष्ट्रीय महासचिव), डॉ. शमशाद (मंडल अध्यक्ष), जुल्फिकार अंसारी (प्रदेश महामंत्री) एवं एजाज अली भट्टी (प्रदेश कोषाध्यक्ष) सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply