हरिद्वार। भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष हाजी इरफान अली भट्टी मंगलवार को अपने पदाधिकारियों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी के मांग की।

प्रदेश अध्यक्ष हाजी इरफान अली भट्टी ने कहा कि किसानों और मजदूरों से संबंधित समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाना आवश्यक है। उन्होंने प्रशासन से जनहित में सकारात्मक कार्रवाई की मांग की।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक, डॉ. शमशाद, महावीर गुर्जर, नवीन छाबड़ा, दिवाकर गुप्ता, जाबिर अली, रागीब अंसारी तथा जिला अध्यक्ष फरमान अंसारी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply