हरिद्वार/दिल्ली। शादी का झांसा देकर पीड़िता से दुष्कर्म कर फरार हुए आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से दबोच लिया। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस पर लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 04.07.2024 को पीड़िता द्वारा कोतवाली गंगनहर में तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि साकिब उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया तथा शादी का झूठा आश्वासन देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। बाद में आरोपी ने अपने भाई के साथ आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए बिना शादी किए अफ्रीका भाग गया और पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी।मामले में मुकदमा अपराध संख्या 345/24 धारा 366, 376(2)(ढ), 120B, 506 आईपीसी के तहत पंजीकृत किया गया था। घटना के बाद से आरोपी फरार था और उसकी गिरफ्तारी हेतु लुक आउट नोटिस जारी किया गया था।
गठित पुलिस टीम को मुखबिर की पुख्ता सूचना मिली कि आरोपी देश वापस लौटा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली से साकिब को धर-दबोचा। हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है।


