(फुरकान अंसारी)दिनांक 11/12/2025।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने आज बीएचईएल स्थित संत रविदास मंदिर में सौंदर्यीकरण एवं लाकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का शुभारंभ विधिवत पूजन के साथ किया। शिलान्यास से पूर्व उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

 

इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी ने सनातन धर्म को नई ऊँचाइयाँ प्रदान कीं। संतों का सम्मान हमारे संस्कारों की पहचान और हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने मंदिर समिति द्वारा मंदिर उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि समिति सदस्यों का समर्पण भाव समाज के लिए प्रेरणादायक है।

 

मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने विधायक आदेश चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्य अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी प्रेरक उदाहरण हैं।

 

शिलान्यास कार्यक्रम में गुरु रविदास मंदिर समिति के अध्यक्ष सुखपाल सिंह, सचिव प्रमोद कुमार, पूर्व अध्यक्ष जगपाल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ, ब्रजेश शर्मा, कमल सिंह, धर्मवीर सिंह, राकेश मालवीय, पवन कुमार, शिवदत्त कुमार, कर्मवीर सिंह, राजेंद्र देओल, रविंद्र कुमार, अरविंद कुमार, मंजीत, अशोक कटारिया, मोहकम सिंह, विनय कुमार, श्रवण कुमार, मलखान सिंह, पहल सिंह, धर्म सिंह, गुलाब राय, सुरेश बिंदल, सतपाल शास्त्री, अनिल मौर्य, शंकर लाल, नरेंद्र त्रिपाठी, जागेश पाल, विनय दाबड़े, राजकुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार, संचित कुमार, आदेश पालीवाल, पवन कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply