हरिद्वार। एस0आई0एस0 इंडिया लिमिटेड के कमांडेंट संदीप कुमार ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद के बेरोजगार युवाओं के लिए 12 दिसंबर 2025 से 01 जनवरी 2026 तक जनपद के विभिन्न स्कूलों में विशेष भर्ती शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर की कम्पनी एसआईएस इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी के पदों पर चयन हेतु 9 विद्यालयों में दो दिवसीय भर्ती शिविर लगाए जाएंगे।
📍 भर्ती शिविर का तिथिवार एवं विद्यालयवार कार्यक्रम
1️⃣ 12/12/2025 – 13/12/2025
राजकीय प्राथमिक विद्यालय खानपुर
2️⃣ 15/12/2025 – 16/12/2025
जंदग्नि पब्लिक स्कूल, लक्सर
3️⃣ 17/12/2025 – 18/12/2025
आरएमपीपीवी इंटर कॉलेज, गुरुकुल नारसन
4️⃣ 19/12/2025 – 20/12/2025
आर्य विद्यालय जूनियर हाई स्कूल, लिब्बरेहड़ी
5️⃣ 22/12/2025 – 23/12/2025
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, रूड़की
6️⃣ 24/12/2025 – 25/12/2025
बीएसएम इंटर कॉलेज, रूड़की
7️⃣ 26/12/2025 – 27/12/2025
राजकीय इंटर कॉलेज, भगवापुर
8️⃣ 29/12/2025 – 30/12/2025
रतन दीप इंटर कॉलेज, बहादराबाद
9️⃣ 31/12/2025 – 01/01/2026
डाॅ. हरिराम इंटर कॉलेज, मायापुर, हरिद्वार
इन सभी 09 विद्यालयों में बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहाँ अभ्यर्थी SIS इंडिया लिमिटेड, देहरादून द्वारा संचालित भर्ती कैम्प में अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
🛡 भर्ती संबंधी दिशा–निर्देश
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के आदेशानुसार जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं SIS के भर्ती अधिकारी विजय पाल मौर्या ने बताया कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद तथा SIS इंडिया लिमिटेड के तत्वाधान में यह भर्ती शिविर रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आयोजित किया जा रहा है।
एसआईएस इंडिया लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो भारत एवं विदेशों में सुरक्षा सेवाएँ प्रदान करती है।
📌 पद एवं योग्यता
1. सुरक्षा सैनिक / सुरक्षा सुपरवाइजर
लम्बाई: 168 सेमी
छाती: 80-85 सेमी
उम्र: 19 से 40 वर्ष
वजन: 56 से 90 किलो
शैक्षणिक योग्यता:
सैनिक हेतु – हाईस्कूल पास/फेल
सुपरवाइजर हेतु – इंटरमीडिएट पास
किसी भी ब्लॉक का अभ्यर्थी किसी भी निर्धारित विद्यालय में भर्ती के लिए उपस्थित हो सकता है।
📄 पंजीकरण एवं प्रशिक्षण
चयनित अभ्यर्थियों को ₹350 पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा।
चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण हेतु SIS ट्रेनिंग सेंटर, देहरादून भेजा जाएगा।
एक माह प्रशिक्षण उपरांत अभ्यर्थियों की तैनाती विभिन्न कार्यस्थलों पर की जाएगी।
💼 नौकरी में मिलने वाले लाभ
पीएफ, ईएसआई, बोनस, ग्रेच्युटी
इंश्योरेंस, पेंशन
65 वर्ष तक स्थाई नौकरी
वार्षिक वेतनवृद्धि
समय-समय पर पदोन्नति
राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार वेतन
📞 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
9592903771
7905086105
अधिकृत वेबसाइट: ssciindia.com
📌 महत्वपूर्ण नोट
भर्ती केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है।
साथ में 10वीं/12वीं की मार्कशीट एवं आधार कार्ड की फोटोकॉपी अनिवार्य रूप से लाएँ। सूचना प्राप्त हुई है।


