(फुरकान अंसारी)
हरिद्वार/बरेली, 24 जनवरी 2026। राष्ट्र जागरण युवा संगठन के फ़ाउंडर सौरभ शर्मा एवं क़ौमी सदर अमित भारद्वाज की सरपरस्ती में बरेली बार एसोसिएशन के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के क़ौमी सरपरस्त पवन सक्सेना सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने बार एसोसिएशन की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के सभी पदों पर आसीन अधिवक्ताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज हरित, सचिव दीपक पाण्डेय समेत समस्त अधिवक्ताओं को संगठन की ओर से शुभकामनाएं दी गईं।
वक्ताओं ने अधिवक्ताओं को न्याय व्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए समाज और राष्ट्र के प्रति उनके दायित्वों पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर ज़िला प्रवक्ता ज़ैनब फ़ातिमा ने कहा कि
“अधिवक्ता समाज में न्याय और संविधान की रक्षा का मजबूत स्तंभ हैं, उनका सम्मान पूरे समाज का सम्मान है।”


