(फुरकान अंसारी)

हरिद्वार में पुलिस की संवेदनशीलता और जनसेवा भावना एक बार फिर देखने को मिली। पश्चिम बंगाल से हरिद्वार आए छात्र आशीर्वाद शर्मा का ऑटो में खोया हुआ बैग रोड़ी बेलवाला चौकी में तैनात एसआई संदीप वर्मा द्वारा अपनी सूझबूझ, तत्परता और ईमानदारी से सुरक्षित बरामद कर छात्र को लौटाया गया।

इस सराहनीय कार्य से न केवल एक छात्र की कीमती वस्तुएँ सुरक्षित रूप से वापस मिलीं, बल्कि हरिद्वार पुलिस की मानवता, संवेदनशीलता और कर्तव्य के प्रति निष्ठा भी स्पष्ट रूप से उजागर हुई। बैग प्राप्त होने पर छात्र आशीर्वाद शर्मा ने एसआई संदीप वर्मा एवं हरिद्वार पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया।

ऐसे कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और जनसेवी पुलिस अधिकारी समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। एसआई संदीप वर्मा को इस सराहनीय सेवा के लिए नमन एवं सम्मान।

Share.
Leave A Reply