हरिद्वार। 17 जनवरी 2026 को ज्वालापुर-हरिद्वार प्रेस क्लब रजि० के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने रोशनाबाद स्थित मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर संगठन के विस्तार, जनहित से जुड़े विषयों तथा सामाजिक सरोकारों पर विस्तार से चर्चा की गई।

मुलाकात के दौरान प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों और आगामी योजनाओं की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी को दी। वार्ता का प्रमुख विषय शहर में धड़ल्ले से बिक रहे और उपयोग में लाए जा रहे प्रतिबंधित चाइनीज मांझे को लेकर रहा। प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने बताया कि चाइनीज मंझे के कारण आए दिन पशु-पक्षी एवं आम नागरिक घायल हो रहे हैं, जो अत्यंत गंभीर और चिंताजनक विषय है।

संगठन की ओर से प्रशासन से इस मामले में और अधिक सख्ती बरतने के साथ-साथ व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाने का आग्रह किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और ज्वालापुर-हरिद्वार प्रेस क्लब रजि० को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने जनहित के मामलों में प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया।

वार्ता के उपरांत प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मुख्य विकास अधिकारी को चादर (शॉल) ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ज्वालापुर-हरिद्वार प्रेस क्लब रजि० के अध्यक्ष बाबर खान, महामंत्री मोहम्मद आरिफ चौधरी, कोषाध्यक्ष फुरकान अंसारी, कार्यकारिणी सदस्य विक्रमजीत सिंह, संगठन प्रवक्ता गुलफान अहमद तथा अरशद अली और नसीब कुरैशी उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply