हरिद्वार । 16.01.2026 को एक शिकायतकर्ता द्वारा कोतवाली नगर हरिद्वार में प्रार्थनापत्र देकर अपनी 07 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ सूरज प्रकाश नामक व्यक्ति द्वारा लैंगिक अपराध किए जाने के गंभीर आरोप लगाए गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए कोतवाली नगर हरिद्वार में मु0अ0सं0–29/2026, धारा 65(2) बी.एन.एस एवं धारा 3(क)/4(2) पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के खुलासे एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम ने विभिन्न माध्यमों से सुराग जुटाते हुए चंद घंटों के भीतर आरोपी को भारत माता पुरम कॉलोनी, भूपतवाला, हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया।
जांच के दौरान यह भी तथ्य सामने आया कि आरोपी बिना पुलिस सत्यापन के किराएदार के रूप में रह रहा था। इस पर संबंधित मकान मालिक के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत ₹10,000/- का चालान किया गया।
गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पकड़ा गया आरोपी
सूरज प्रकाश पुत्र वीरेंद्र,
निवासी — बिरौखाल, पौड़ी गढ़वाल,
हाल निवासी — कृपा कुटीर, भारत माता पुरम कॉलोनी, भूपतवाला, हरिद्वार
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्र0नि0 रितेश शाह
व0उ0नि0 नन्द किशोर ग्वाड़ी
उ0नि0 चरण सिंह
म0उ0नि0 निशा सिंह
अ0उ0नि0 अरविंद भट्ट
हे0का0 प्रदीप पंवार
म0कानि0 अनिता थापा


