हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2026 को ज्वालापुर क्षेत्र में प्रतिबंधित चाइनीज़/जानलेवा माँझे की बिक्री पर रोक लगाने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पतंग एवं माँझा विक्रय करने वाली दुकानों की गहन चेकिंग एवं छापेमारी की गई। इस दौरान सभी दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि प्रतिबंधित चाइनीज़ माँझे की बिक्री पूर्णतः अवैध है तथा भविष्य में ऐसा पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चेकिंग के दौरान निवासी पीठ बाजार, ज्वालापुर के कब्जे से अल्प मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज़ माँझा बरामद किया गया। आरोपी द्वारा माँझा अपनी दुकान पर न रखकर, दुकान पर कार्य करने वाले लड़के के घर पर छिपाकर रखा गया था। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध ₹10,000 का चालान किया गया।
पुलिस ने सभी पतंग व माँझा विक्रेताओं को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी भी व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधित/जानलेवा माँझे का विक्रय किया जाता पाया गया, तो उसके विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम:
उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार, SSI ज्वालापुर
कांस्टेबल अमित गौड़
कांस्टेबल संजय रावत
कांस्टेबल देवेंद्र कुमार
कांस्टेबल राजेश बिष्ट


