(फुरकान अंसारी)
हरिद्वार, 9 जनवरी 2026। आज जन अधिकार पार्टी जनशक्ति द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश स्तर के साथ-साथ हरिद्वार के स्थानीय जनहित से जुड़े गंभीर मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरुण कौशिक ने हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार से पाँचवीं बार विधायक बनने के बावजूद वे जनता की समस्याओं से कटे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने मंशा देवी में हुई भगदड़ का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना में कई श्रद्धालुओं की जान गई, लेकिन आज तक न तो निष्पक्ष जांच सामने आई और न ही व्यवस्थाओं में कोई ठोस सुधार किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि आने वाले कुंभ मेले में क्या श्रद्धालु इसी बदहाल व्यवस्था के भरोसे आएंगे?
तरुण कौशिक ने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश में अंकिता हत्याकांड को लेकर न्याय की मांग उठ रही है, लेकिन धर्मनगरी के विधायक इस मुद्दे पर मौन साधे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हरिद्वार में नशे का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है और उसे संरक्षण दिया जा रहा है।
वहीं राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी ने कहा कि पार्टी अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने के लिए जनता के साथ खड़ी है और 11 जनवरी को प्रस्तावित उत्तराखंड बंद को पूरा समर्थन देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जनता को कभी पुलिस कार्रवाई तो कभी अन्य मुद्दों में उलझाकर मूल सवालों से ध्यान भटका रही है। मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि न तो सीबीआई जांच की स्पष्ट बात की जा रही है और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया जा रहा है, ऐसे में मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।
हेमा भण्डारी ने आगे कहा कि यदि उर्मिला सनौवर नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं, तो जिन नेताओं के नाम रिकॉर्डिंग में सामने आए हैं, उनका भी नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की कि पूरे मामले की सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में और राष्ट्रपति के संरक्षण में हो।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मो. आलिम अंसारी, युवा जिला अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी, जिला सचिव जावेद, विधानसभा अध्यक्ष (ग्रामीण) सावेद तथा युवा नेता अमन जैन सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


