(7 जनवरी 2026)
हरिद्वार के कलियर में पुरानी गंगा नहर किनारे सिंचाई विभाग की भूमि पर बनी मजार को प्रशासन और यूपी सिंचाई विभाग टीम की मौजूदगी में बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर चलाए जा रहे अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेठ, सीओ नरेंद्र पंत, तहसीलदार विकास अवस्थी, यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ अर्जुन सिंह ओर डीआरओ मुनेश कुमार धीमान के नेतृत्व में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची।
पहले से चिह्नित सरकारी भूमि पर बना मजार और उसके आसपास किए गए अतिक्रमण को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हटाया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेठ ने बताया कि सिंचाई विभाग की भूमि पर मजार का निर्माण किया गया था।
इस संबंध में पूर्व में नोटिस चस्पा किया गया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर।
न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में ध्वस्तीकरण की का


