(फुरकान अंसारी)
हरिद्वार | 28 दिसंबर 2025
रविवार को विधानसभा झबरेड़ा के ग्राम माधोपुर में जन अधिकार पार्टी (ज) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली की गरिमामयी उपस्थिति में आदिल एवं तौकीर के नेतृत्व में संपन्न हुई।
बैठक में क्षेत्र की प्रमुख जनसमस्याओं, संगठन की मजबूती तथा आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता कर पार्टी की नीतियों और विचारधारा के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया तथा संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर ग्राम स्तर के कई प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें प्रधान सिफ़तेन, आदिल रशीद, मौ. उदेस, तमरेज अली, मौ. अनीश, सुलेमान, हाजी मुस्तकीम, अब्दुल सत्तार, काला, प्रेम, दिलशाद अहमद, शमशाद अली, प्रकाश एवं मौ. नाजिम प्रमुख रहे।
पार्टी के पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष हरिद्वार आलीम अंसारी, जिला अध्यक्ष रुड़की (हरिद्वार) नदीम अहमद, प्रदेश सचिव कुर्बान अली, वरिष्ठ नेता इस्लाम सलमानी, वरिष्ठ नेता हसरत अली, राव नौशाद, जिला सचिव राव सद्दाम, मेहरबान, तौफीक, कुर्बान ठेकेदार, इकराम एवं आवाद सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक के अंत में सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों ने एकजुट होकर जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाने और पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर और सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया।


