(फुरकान अंसारी)

हरिद्वार, 27 दिसंबर 2025। विश्व प्रसिद्ध पावन नगरी हरिद्वार की पवित्र धरती पर सिटी प्रेस क्लब की स्थापना एक दृढ़ संकल्प के साथ की गई। संस्थापक अध्यक्ष ठाकुर मनोज मनोजानंद, महामंत्री कमल अग्रवाल सहित सभी सम्मानित सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने इस उद्देश्य को लेकर संकल्प लिया और आज वह संकल्प दिन-प्रतिदिन साकार होने की दिशा में अग्रसर है।

आगामी 31 मार्च तक हरिद्वार से 8 से 9 किलोमीटर के दायरे में सिटी प्रेस क्लब के भवन का शिलान्यास अथवा स्थायी व्यवस्था करना भले ही चुनौतीपूर्ण हो, लेकिन अध्यक्ष ठाकुर मनोज मनोजानंद अपनी की गई घोषणा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।

इस संकल्प को लेकर समाज में विभिन्न प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं—

कुछ लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं,

कुछ फब्तियां कस रहे हैं,

कुछ अचंभित हैं,

तो कुछ लोग ईर्ष्या और जलन की भावना में उपहास करने का प्रयास कर रहे हैं।

किंतु इन सभी परिस्थितियों के बावजूद सिटी प्रेस क्लब का संकल्प अडिग है और अब कदम पीछे हटने वाले नहीं हैं।

यह दृढ़ निश्चय है कि 31 मार्च से पूर्व यह संकल्प मील का पत्थर साबित होगा। इसी उद्देश्य को लेकर निरंतर बैठकों का दौर जारी है और यह संकल्प लिया गया है कि बिना किसी सरकारी सहायता, आर्थिक सहयोग अथवा चंदे के, सिटी प्रेस क्लब का भवन निर्माण अथवा उसकी व्यवस्था कर एक मिसाल कायम की जाएगी।

Share.
Leave A Reply