शपथ ग्रहण : सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष के रूप में ठाकुर मनोजानन्द महामंत्री कमल अग्रवाल कोषाध्यक्ष ममता चौहान ने ली शपथ

( फुरकान अंसारी)
हरिद्वार : श्रवण नाथ नगर हरिद्वार स्थित होटल सुविधा में आयोजित एक सादे समारोह मे सिटी प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ठाकुर मनोज मनोजानंद उपाध्यक्ष इंद्र कुमार शर्मा महामंत्री कमल अग्रवाल कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता चौहान मुख्य सचिव श्रीमती मोनिका सिंह सचिव परवीन कश्यप सचिव सागर सचिव अजय वर्मा सचिव प्रमोद कुमार कार्यकारिणी सदस्य राजू सहित अनेको नवनिर्वाचित सदस्यों तथा पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की ली शपथ मनरेगा लोकपाल श्री राकेश चौधरी ने पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई लाई
इस अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष ठाकुर मनोजानंद ने कहा सिटी प्रेस क्लब सभी पत्रकारों के साथ सुख-दुख में कदम से कदम मिलाकर साथ खड़ा है हम सब साथी साथ हैं कोई दूसरा क्या कर रहा है क्या बोल रहा है उससे हमें कोई लेना-देना नहीं हमें एकजुट होकर रहना है आपसी सद्भावना तथा सौहार्द का वातावरण स्थापित करना है मीडिया जगत में एक मिसाल कायम करनी
महामंत्री कमल अग्रवाल ने कहा सिटी प्रेस क्लब मीडिया जगत में निष्पक्ष पत्रकारिता के नये आयाम स्थापित करेगा
इस अवसर पर बोलते हुए कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता चौहान ने कहा यह संगठन किसी एक का नहीं हम सब का है इसलिए आगे जब भी कोई मीटिंग होगी या बैठक होगी या कार्यक्रम होगा हम सब का दायित्व बनता है कि हम कार्यक्रम में शिरकत करने से पूर्व व्यवस्थाओं को देखें सभी जिम्मेदारियां को उठाये और मिलझुल कर आने वाले खर्च में अपना भाग संगठन को दे अन्यथा ऐसे संगठन नहीं चलते हैं संगठन चलाने के लिए बलिदान देना पड़ता है जितनी पावर इस संगठन में अध्यक्ष की होगी उतनी ही पावर एक आम सदस्य की होगी इसलिये जिम्मेदारी और सहभागिता सभी की बराबर है
इस अवसर पर श्री कमल खड़का अमर श्री देवेश वर्मा बाबर खान श्री फुरकान अली अजय वर्मा परवीन कश्यप राजू भाई रोहित कश्यप सागर सहित आने को पत्रकार साथी उपस्थित थे
मनरेगा लोकपाल श्री राकेश चौधरी ने कहा आने वाले समय में सिटी प्रेस क्लब पत्रकारिता जगत में मिल का पत्थर साबित होगा पत्रकारिता कोई पेशा नहीं एक मिशन है और पत्रकारिता करने वाले पत्रकार नहीं कलम के सिपाही हैं
इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व लोकपाल एवं सदस्य बाल समिति न्याय पीठ हरिद्वार श्रीमती सुनीता चौधरी ने कहा पत्रकार समाज का दर्पण होता है उसमें संपूर्ण समाज की झलक दिखाई देती है
इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ समाजसेवी तथा होटल सुविधा के संचालक श्री अखिलेश चौहान ने कहा समाज में हर वर्ग के व्यक्ति को न्याय दिलाने में पत्रकारिता जगत की अहम भूमिका होती है पत्रकार समाज का दर्पण है पत्रकारिता जगत समाज की एक बहुमूल्य निधि है पत्रकार सभी जाति धर्म में आपसी भाईचारे तथा सौहार्द का वातावरण स्थापित करते हैं इस अवसर पर देवेश वर्मा श्री पीयूष वालिया मनोज ठाकुर कृष्णा अभिषेक सहित भारी संख्या में पत्रकार तथा विशिष्ट जन उपस्थित हुए।

Share.
Leave A Reply