(फुरकान अंसारी)
हरिद्वार, 27 दिसंबर 2025। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का जयंती समारोह जनपदीय ब्राह्मण सभा,शाखा रुड़की के तत्वाधान मे अत्यंत हर्षोल्लास के साथ नगर निगम सभागार में मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति पदक सम्मानित एवं पूर्व कुलपति गुरुकुल महाविद्यालय डॉ०हरि गोपाल शास्त्री ने की।कार्यक्रम के अतिथि मदन कौशिक विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री,डॉक्टर संजय पालीवाल पूर्व राज्य मंत्री,सौरभ भूषण शर्मा प्रदेश संयोजक व्यावसायिक प्रकोष्ठ, भाजपा,डॉक्टर आनंद भारद्वाज प्रांत अध्यक्ष संस्कृत भारती,आचार्य पंडित रमेश सेमवाल जी महाराज,गौरव कौशिक,पंडित दिनेश कौशिक,जलज गौड, देवेंद्र शर्मा,मनोज शर्मा एवं डॉक्टर अजय कौशिक रहे।कार्यक्रम में डॉक्टर आनंद भारद्वाज ने महामना जी के जीवन पर प्रकाश डाला।हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने ब्राह्मण समाज का आह्वान किया कि उन्हें पूरे समाज को एकजुट कर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।डॉ०संजय पालीवाल ने बताया कि किस प्रकार महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसा संस्थान स्थापित किया।सौरभ भूषण शर्मा ने ब्राह्मणों के एकत्र होकर समाज को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।आचार्य पंडित रमेश सेमवाल जी महाराज,पंडित दिनेश कौशिक,मनोज शर्मा, जलज गौड,गौरव कौशिक एवं देवेंद्र शर्मा ने समाज का आह्वान किया पूरे समाज को राह दिखाने का कार्य ब्राह्मण समाज को करना पड़ेगा।अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा,महामंत्री सचिन पंडित,कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा,युवा अध्यक्ष आदित्य शर्मा,युवा महामंत्री रोहित शर्मा,महिला अध्यक्ष श्रद्धा हिंदू,महिला महामंत्री मधु शर्मा,दीपक शुक्ला,ललित शर्मा,सौरभ कौशिक, प्रवीण शर्मा,मनीष कौशिक,दीपक शर्मा बालाजी,ईश्वर चंद्र शर्मा,सुभाष चंद्र शर्मा,राजेश कपिल, कीर्ति शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


