(फुरकान अंसारी)
हरिद्वार,25 दिसंबर 2025। SSP हरिद्वार का स्पष्ट संदेश—लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं
कल दिनांक 24-12-2025 को लक्सर क्षेत्र में मुलजिम की पेशी के दौरान हथियारबंद अभियुक्तों द्वारा पुलिस वाहन पर फायरिंग की गंभीर घटना सामने आई। इस दौरान मुलजिम विनीत त्यागी को गोली लगने से वह घायल हो गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए SSP हरिद्वार ने सख्त रुख अपनाया है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही पाए जाने पर एक उपनिरीक्षक एवं दो कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
इसके साथ ही पूरे घटनाक्रम की गहन जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
SSP हरिद्वार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि लापरवाही किसी भी रूप और किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा दोषियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Add A Comment


