हरिद्वार। सांसद खेल महोत्सव 2025 के फाइनल खेलों के आयोजन को लेकर जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 23, 24 व 25 दिसंबर को वंदना कटारिया स्टेडियम, रोशनाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबलों की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में सभी विधानसभाओं के बालक-बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया है।

मदन कौशिक ने बताया कि विधानसभा स्तर पर विजयी रहे खिलाड़ी अब फाइनल मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि देशभर में सांसदों द्वारा अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में खेल आयोजनों का उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना, उनकी प्रतिभा को निखारना और फिट इंडिया मूवमेंट व खेलो इंडिया अभियान को मजबूती देना है।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार लगातार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रही है। इसी का परिणाम है कि आज देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलकर सामने आ रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव जमीनी स्तर पर खेल और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने की एक मजबूत पहल है।

जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि खेल महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, पिट्ठू, फुटबॉल, रस्साकशी सहित कई खेलों का आयोजन किया जा रहा है। 25 दिसंबर को फाइनल मुकाबलों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। बैठक में मेयर किरण जैसल, वरिष्ठ भाजपा नेता विमल कुमार, हीरा सिंह बिष्ट, संजीव कुमार, लव शर्मा, आशु चौधरी, निपेंद्र चौधरी, संदीप अग्रवाल, पारुल चौहान, अभिनव चौहान सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply