रुड़की। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों के सम्मान में विभिन्न स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलाध्यक्षों ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस पर वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
अल्पसंख्यक मोर्चा के रुड़की जिलाध्यक्ष राहुल मुल्तानी, हरिद्वार जिलाध्यक्ष इंजीनियर एजाज हसन तथा देहरादून जिलाध्यक्ष खालिद मंसूरी ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा एक अनुशासित और सशक्त संगठन है, जहाँ प्रत्येक कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। सभी मोर्चे भाजपा संगठन की रीढ़ हैं, जिनके माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग तक पार्टी की नीतियाँ और विचारधारा पहुँचती है।
जिलाध्यक्षों ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही वे संगठनात्मक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए पार्टी को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने का कार्य करेंगे।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि अल्पसंख्यक मोर्चा के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को भाजपा से जोड़ने और संगठन को नई ऊर्जा देने के लिए वे निरंतर कार्य करते रहेंगे।


