घर से लापता युवती महाराष्ट्र से सकुशल बरामद, पुलिस ने किया खुलासा
हरिद्वार। दिनांक 29.07.2025 को थाना बुग्गावाला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शहिदवाला ग्रांट निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी 20 वर्षीय पुत्री के घर से लापता होने के संबंध में तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर थाना बुग्गावाला में गुमशुदगी संख्या 08/25 दर्ज की गई।
गुमशुदा की तलाश के लिए पुलिस द्वारा दिल्ली, सहारनपुर, हरियाणा, मुजफ्फरनगर सहित उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में लगातार प्रयास किए गए, लेकिन कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी। इसके पश्चात दिनांक 14.09.2025 को गुमशुदगी को मु0सं0 50/25, धारा 140(3) बीएनएस बनाम अज्ञात में तरमीम किया गया।
गहन विवेचना के दौरान विवेचक द्वारा पुलिस टीम के साथ सीडीआर व लोकेशन विश्लेषण किया गया, जिसमें गुमशुदा युवती की लोकेशन महाराष्ट्र में होना प्रकाश में आया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अन्य जनपदों की पुलिस की सहायता लेते हुए दिनांक 12.12.2025 को गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर लिया गया।
बरामद युवती ने पुलिस को बताया कि वह दिनांक 18.07.2025 को दोपहर अपने माता-पिता से नाराज होकर घर से चली गई थी और खुड़गांव, नातीशवाड़ी, कोपर बस्ती, पुणे (महाराष्ट्र) में एक ठेकेदार के यहां मजदूरी का कार्य कर रही थी। पुलिस द्वारा संपर्क किए जाने पर वह स्वयं दिनांक 05.12.2025 को गोवा एक्सप्रेस से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां से सहारनपुर जाने वाली ट्रेन के माध्यम से वापस आई।
पुलिस ने बताया कि बरामद गुमशुदा युवती को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।


