हरिद्वार। हिल बाईपास मार्ग स्थित इंडस्ट्रियल एरिया झाबरी में बनी पुरानी हजरत सैय्यद सुल्तान शाह मजार पर वन विभाग ने नोटिस चस्पा किया है। राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने मजार प्रबंधन को 15 दिनों के भीतर मजार से संबंधित सभी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

प्रशासन का कहना है कि नियमानुसार क्षेत्र में स्थित सभी धार्मिक संरचनाओं की वैधता की जांच की जा रही है और इसी क्रम में यह नोटिस जारी किया गया है।

वहीं, मजार प्रबंधन का कहना है कि इससे पूर्व भी इस संबंध में नोटिस जारी किया जा चुका है, जिसके अनुपालन में वे सभी आवश्यक और वैध दस्तावेज संबंधित अधिकारियों को सौंप चुके हैं। प्रबंधन का दावा है कि मजार पूरी तरह वैध है और वे एक बार फिर अपने दस्तावेज प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

Share.
Leave A Reply