थाना सिडकुल पुलिस की बड़ी कार्रवाई — “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत 12 बहरूपिये बाबा गिरफ्तार

हरिद्वार।
उत्तराखंड सरकार के “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के अंतर्गत हरिद्वार पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बहरूपियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। SSP हरिद्वार के निर्देशन में थाना सिडकुल पुलिस ने नवोदय नगर क्षेत्र में तंत्र-मंत्र व जादूटोना के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रहे 12 बहरूपिये बाबाओं को हिरासत में लिया।

पुलिस टीम द्वारा 04 दिसंबर 2025 को क्षेत्र में नियमित गश्त व चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई। ये सभी आरोपी बाबाओं का भेष धारण कर कथित तंत्र-मंत्र, जादू-टोना व धोखाधड़ी के माध्यम से भोले-भाले श्रद्धालुओं को गुमराह कर रहे थे, जिससे भीड़ एकत्र होने व कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बनी हुई थी।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी को धारा 172(2) BNSS के तहत हिरासत में लिया।


गिरफ्तार किए गए आरोपी (नाम-पता):

  1. राकेश सिंह, पुत्र लखराम सिंह, निवासी गली नं. 7 नवोदय नगर, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, उम्र 47 वर्ष।
  2. राम सिंह, पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी रोशनाबाद, उम्र 65 वर्ष।
  3. जितेंद्र, पुत्र बाबूराम, निवासी नकुड़ सहारनपुर (उ. प्र.), हाल ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास नवोदय नगर, उम्र 46 वर्ष।
  4. राजेंद्र, पुत्र रघुराज सिंह, निवासी नकुड सहारनपुर, हाल रोशनाबाद, उम्र 65 वर्ष।
  5. विजेंद्र सिंह, पुत्र धर्म सिंह, निवासी मिरजपुर पज्जीवाला (सहारनपुर), हाल रोशनाबाद, उम्र 70 वर्ष।
  6. गुल्ली सिंह, पुत्र अच्छी सिंह, निवासी नवोदय नगर, मूल निवासी नकुड सहारनपुर, उम्र 35 वर्ष।
  7. बबली, पुत्र धर्मपाल, निवासी राजविहार टिहरी विस्थापित, उम्र 40 वर्ष।
  8. ब्रजपाल, पुत्र विशंभर सिंह, मूल निवासी बिजनौर, हाल प्रेम विहार कॉलोनी सिडकुल, उम्र 40 वर्ष।
  9. विनोद सिंह, पुत्र विशंभर सिंह, उम्र 30 वर्ष।
  10. संजय सिंह, पुत्र मुलायम सिंह, निवासी बिजनौर, हाल नवोदय नगर, उम्र 30 वर्ष।
  11. करतार सिंह, पुत्र गुलाब सिंह, निवासी नकुड सहारनपुर, हाल ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास, उम्र 58 वर्ष।
  12. असल सिंह, पुत्र बच्चन सिंह, निवासी बिजनौर, हाल नवोदय नगर, उम्र 60 वर्ष।

पुलिस टीम

  • थाना प्रभारी नितेश शर्मा
  • वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर
  • हेड कांस्टेबल सुनील सैनी
  • हेड कांस्टेबल संजय तोमर
  • कांस्टेबल रोहित बरोडिया

Share.
Leave A Reply