हरिद्वार। आज दिनांक 02/12/2025 को सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत विधानसभा रानीपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, पिट्ठू, चम्मच दौड़ आदि विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम में 250 से अधिक बालक–बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री विमल कुमार, प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार वितरण किया और बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया।अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि खेलों का महत्व शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, अनुशासन, टीमवर्क तथा जीवन कौशल के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण है। खेल हमें स्वस्थ रखते हैं, तनाव कम करते हैं तथा आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता को बढ़ाते हैं। साथ ही यह सहयोग, अनुशासन एवं हार-जीत को स्वीकार करने जैसे जीवन मूल्यों को भी सिखाते हैं।प्रतियोगिता की फाइनल टीमें 22 से 24 दिसंबर को आयोजित होने वाली अंतिम प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी। फाइनल मुकाबले स्टेडियम रोशनाबाद में संपन्न होंगे।इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल परमिंदर सिंह, हीरा सिंह बिष्ट, संजीव चौधरी, लव शर्मा, रितु ठाकुर, पंकज कुमार, मनोज सिंह, विक्रम भुल्लर, कैलाश भंडारी, बिंदर पाल, लज्जाराम, अंशुल शर्मा, धर्मवीर सिंह, सूबे सिंह, मनोज कुमार, अरविंद कुशवाह, पंकज बागड़ी, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।
Previous Articleमदरसा मिसबाह उल उलूम रामपुर में हुए सालाना जलसे में उलेमाओं ने अल्लाह के हुक्म और नबी के तरीके पर जिंदगी गुजारने का किया आह्वान
Next Article Next Post
संबंधित खबरें
Add A Comment


