Last Updated:
Nainital News : पर्यटकों से सीएम ने पूछा कि उनका सफर नैनीताल तक कैसा रहा और क्या जरुरतें हैं जो सरकार और बेहतर कर सकें. हालांकि पर्यटक कुछ बताते इससे पहले पर्यटक अपने बीच सीएम को देख खासा उत्साहित हुए और कहा कि उनको उम्मीद नहीं थी की कोई मुख्यमंत्री उनके बीच आ सकता है. यहां तक की सीएम ने खुद भी चाय बनाई और लोगों को चाय पिलाई.
नैनीताल में सीएम धामी चाय बनाने के लिये खुद आगे आ गये.नैनीताल : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी नैनीताल दौरे पर हैं. यहां वह अचानक बीतेरोज नैनीताल पहुंचे और चायवाला बन गये. इस दौरान ना सिर्फ सीएम धामी ने चाय की चुस्की ली, बल्कि नैनीताल के लोगों के साथ पर्यटकों से मुलाकात भी की. खास बात ये है कि सीएम धामी ने मॉर्निंग वॉक के दौरान ना सिर्फ चाय बनाकर लोगों को पिलाई, बल्कि पर्यटकों से भी फीडबैक लिया.
सुबह सड़कों पर उतरे सीएम…पर्यटकों से लिया फीडबैक
दरअसल, सीएम धामी सुबह एटीआई से नैनीताल की मालरोड़ में मॉर्निंग वॉक पर निकले. इस दौरान स्थानीय लोगों और दुकानदारों से भेंट करते हुए सीएम ने उनसे फीडबैक लिया तो कारोबार की भी जानकारी ली. अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर कई लोग गदगद दिखे तो मुख्यमंत्री के सवालों पर जानकारी भी दी. धामी आम लोगों की तरह नैनीताल के बाजारों में ठंड के दौरान लोगों से मुलाकात करते हुए आग सेकते दिखे तो आम लोगों से चर्चा भी करते रहे. हांलाकि पंत पार्क पर पहुंते ही सीएम धामी को नैनीताल पहुंच रहे पर्यटक मिले और पर्यटकों से बातचीत शुरु कर दी.
इस दौरान पर्यटकों से सीएम ने पूछा कि उनका सफर नैनीताल तक कैसा रहा और क्या जरुरतें हैं जो सरकार और बेहतर कर सकें. हालांकि पर्यटक कुछ बताते इससे पहले पर्यटक अपने बीच सीएम को देख खासा उत्साहित हुए और कहा कि उनको उम्मीद नहीं थी की कोई मुख्यमंत्री उनके बीच आ सकता है. उन्होंने पर्यटकों के साथ फोटो खिंचवाई और उसके बाद उनको आसपास घूमने के लिये कहा. इसी दौरान सीएम पंतपार्क के पास लगी चाय की ठेली पर पहुंच गये. यहां चाय बना रहे एक युवक की दुकान पर वह पहुंचे तो कामकाज के बारे में पूछा.
जब उन्हें पहाड़ी अदरक के फायदे बताए गये तो सीएम चाय बनाने के लिये खुद आगे आ गये. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान चाय बनाई और खुद पीने के बाद अन्य लोगों को भी चाय दी. हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री ने चाय दुकानदार को जब चाय के पैसे दिये तो दुकानदार भी हैरान हो गया और कहा कि ये चाय के पैसे नहीं लेंगे.
वहीं मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनको ये पैसे लेने होंगे, जिसके बाद चाय दुकानदार ने चाय के पैसे मुख्यमंत्री के हाथों लिये. इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य में शीतलहर के आने से पहले सभी पालिकाएं और नगर निगमों को कहा गया है कि वो ठंड से बचाव के लिये इंतजाम पूरे करें. इसके तहत अलाव के साथ रैन बसेरों में व्यवस्थाओं को पूरा करें तो कंबल और अन्य इंतजाम भी रहे, जिसके लिये सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं.
मानस खण्ड के कामों का भी किया निरीक्षण
मॉर्निंग वॉक के दौरान नैनीताल में चल रहे मानस खंड के कामों का भी सीएम धामी ने निरीक्षण किया है. इस दौरान सीएम धामी ने नैनीताल जिले में चल रहे कैंचीधाम और नयना देवी मंदिर के कामकाज की जानकारी ली और निर्देश दिये कि इस काम को जल्द किया जाए. 8 करोड़ की लागत से सिर्फ नैनीताल में चल रहे इन कामों पर सीएम धामी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि राज्य में आ रहे पर्यटकों को धार्मिक पर्यटन के दौरान यहां की संस्कृति और कला के भी दर्शन हों, इसलिए राज्य में जहां भी मंदिर माला के काम चल रहे हैं उनको पहाड़ी शैली में करने का काम किया जा रहा है.
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में लाखों पर्यटक धार्मिक पर्यटन के लिये पहुंचते हैं. सीएम ने कहा कि मानसखण्ड व केदार खण्ड को सौन्दर्य करने का काम चल रहा है और गोल्ज्यू के मंदिरों को भी निर्माण कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि विरासत के साथ विकास को आगे बढा रहे हैं. हालांकि इस दौरान सीएम धामी ने पहाड़ों के दुरस्त इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क पर कहा कि उनकी सरकार का प्रयास है कि सभी पर मिशन मोड पर काम कर रहे हैं और चुनौती भी उन पर है कि सभी को हर तरह की सुविधाएं मिल सकें.
About the Author

Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou…और पढ़ें
Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou… और पढ़ें


