Last Updated:
Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में पिछले कई महीनों से मौसम शुष्क बना हुआ है और सुबह-शाम कड़ाके की ठंड बढ़ती जा रही है. देहरादून, मसूरी और आसपास के पहाड़ी इलाकों में ठंडी हवाओं और पाला गिरने से तापमान सामान्य से 2–3 डिग्री नीचे चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है.

Uttarakhand Weather Today: बीते कई महीनों से उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और साथ ही सुखी ठंड भी पड़ रही है. सुबह–शाम के समय ठिठुरन काफी बढ़ जाती है, हालांकि दोपहर के वक्त ठंड कम महसूस होती है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में दिनभर धूप खिली रही, लेकिन पहाड़ी इलाकों से आने वाली ठंडी हवाओं ने सर्दी का असर और बढ़ा दिया है.
यहां सुबह-शाम कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है, जबकि मसूरी जैसे हिल स्टेशनों पर पाला गिरने से तापमान लुढ़क गया है. पहाड़ी क्षेत्रों में दिन में धूप निकलने के बावजूद शाम को तेज सर्दी का एहसास हो रहा है. अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री कम, जबकि अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से थोड़ा अधिक बना हुआ है.
शीतकाल के लिए बाबा बद्रीनाथ के कपाट बंद
मंगलवार दोपहर 2:56 बजे शीतकाल के लिए बाबा बद्रीनाथ मंदिर के कपाट विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए. सेना की मधुर बैंड धुन और श्रद्धालुओं के कीर्तन-भजन से धाम गूंज उठा. इस दौरान लगभग 5,000 श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी बने. मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष की चारधाम यात्रा 209 दिन चली और 51 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
केदारनाथ धाम: 17 लाख से अधिक
बद्रीनाथ धाम: 16 लाख से अधिक
गंगोत्री: 7 लाख 57 हजार
यमुनोत्री: 2 लाख 74 हजार 441 श्रद्धालु
शीतकाल के लिए चारों धामों के कपाट बंद हो चुके हैं. अब ये धाम बर्फ की चादर ओढ़कर शांत हो जाएंगे.
मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तराखंड के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. पहाड़ी क्षेत्रों में हल्का पाला पड़ने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है. देहरादून का मौसम भी शुष्क रहने का अनुमान है. दिन में धूप खिली रहेगी और अधिकतम तापमान लगभग 26°C तक रहने की संभावना है.
देहरादून का न्यूनतम तापमान 9.2°C
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते रोज देहरादून का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा. पंतनगर का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड…और पढ़ें
मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड… और पढ़ें


