हरिद्वार, दिनांक 17 जनवरी 2026।
निदेशालय यातायात के आदेशों के अनुपालन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात जागरूकता माह–2026 का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात जितेंद्र मेहरा द्वारा जगजीतपुर चौकी के पास यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली का मुख्य उद्देश्य “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा। जागरूकता नारों के साथ रैली जगजीतपुर चौकी से प्रारंभ होकर सिंह द्वार, शंकराचार्य चौक, देवपुरा चौक, रानीपुर मोड़ होते हुए भगत सिंह चौक पर संपन्न हुई। यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने एवं सुरक्षित यातायात के महत्व को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में एआरटीओ हरिद्वार नेहा झा, निरीक्षक यातायात हितेश कुमार, टीटीओ वरुणा सैनी, अपर उप निरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार सिंह सहित यातायात पुलिस, सीपीयू, आरटीओ के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा ट्रैफिक वॉलिंटियर्स ने सक्रिय सहभागिता की।


