(फुरकान अंसारी)

हरिद्वार, 17 जनवरी 2026।

ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के मनुबास गाँव में भाजपा नेता सुबोध राकेश को सर्व समाज का समर्थन प्राप्त हुआ। गाँव के मुस्लिम समाज, पाल समाज एवं अनुसूचित समाज (SC) के प्रबुद्ध एवं सम्मानित लोगों ने एक स्वर में सुबोध राकेश के समर्थन की घोषणा की।

ग्रामीणों ने कहा कि दिवंगत मंत्री सुरेन्द्र राकेश ने अपने कार्यकाल में घाड़ क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता दी और अनेक विकास कार्य कराए। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश भी क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

बैठक को संबोधित करते हुए सुबोध राकेश ने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गाँव तक विकास पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास कार्य किए जाएंगे और किसी भी क्षेत्र की उपेक्षा नहीं होने दी जाएगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक ने पिछले 15 वर्षों में विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया है।

इस अवसर पर मदर, मनोज पाल, दिनेश पाल, नवनीत, करेसन, समीम, सुशील, सदाकत, खालिद, अनीश, इल्म, प्रधान, साजिद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply