हरिद्वार, 16 जनवरी 2026। राष्ट्रीय भागवत परिवार संगठन के तत्वावधान में ज्वालापुर-हरिद्वार प्रेस क्लब (रजि०) के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सम्मान में एक भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान संगठन की ओर से सभी पत्रकारों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम का माहौल गरिमामय और उत्साहपूर्ण रहा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय भागवत परिवार संगठन के पदाधिकारियों ने ज्वालापुर-हरिद्वार प्रेस क्लब द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा भविष्य में हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रहित से जुड़ी महत्वपूर्ण भूमिकाओं और भावी योजनाओं पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष बाबर खान ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए आगामी ज्वालापुर-हरिद्वार प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य एवं गरिमामय बनाने के लिए अपने विचार साझा किए तथा इसकी विस्तृत रूपरेखा तैयार करने पर जोर दिया। महामंत्री मोहम्मद आरिफ चौधरी ने पत्रकारों को संगठित एवं सशक्त बनाने के साथ-साथ संगठन के सदस्यता अभियान को और अधिक गति देने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में उपाध्यक्ष नौशाद अली, सचिव नवनीत शर्मा ने संगठन को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाने पर अपने विचार रखे। बैठक के दौरान कोषाध्यक्ष फुरकान अंसारी ने पत्रकार एवं समाज हितों पर अपने विचार रखते हुए कहा कि पत्रकारिता केवल समाचार संप्रेषण का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित प्रयास आवश्यक हैं। साथ ही समाज में सकारात्मक सोच, सामाजिक सौहार्द एवं जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने में पत्रकारों की भूमिका अहम है। उन्होंने संगठन के माध्यम से पत्रकारों को हर संभव सहयोग दिलाने तथा समाजहित से जुड़े कार्यों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प भी व्यक्त किया।कार्यकारिणी सदस्य विक्रमजीत सिंह ने स्वागत एवं बैठक कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अंत में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर निष्पक्ष, निर्भीक एवं सशक्त पत्रकारिता को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्य तनवीर खान, प्रिंस अग्रवाल, गुलफान अहमद, अरशद अली, आस मोहम्मद, अमित वर्मा सहित अनेक पत्रकार एवं सदस्य उपस्थित रहे।


