(फुरकान अंसारी)
हरिद्वार, 7 दिसंबर 2025। राष्ट्रीय सूफीसंत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नौशाद अली साबरी ने कहा है कि इस्लाम की मुकद्दस किताब कुरान ए करीम में साफ साफ लिखा हुआ है कि किसी भी इंसान को जुल्म के तौर पर कत्ल करना ऐसा है जैसे तमाम इंसानियत का कत्ल कर दिया हो लेकिन अफसोस की बात देखिए कि बंगलादेश के कुछ कट्टरपंथी संगठन इस्लाम की इंसानियत से लबरेज़ तालीमात को तार तार करते हुए धर्म के नाम पर जालिमाना तौर पर हिन्दू भाईयों का कत्ल ए आम करने का काम कर रहे है और बंगलादेश की मौजूदा सरकार इन शिद्दत पसंदों को लेकर चुप है हमे तो ऐसा लग रहा है कि मौजूदा बंगलादेश की सरकार शिद्दत पसंदों की पुश्त पनाही में लगी हुई है राष्ट्रीय सूफीसंत फाउंडेशन इंसानियत को रौंदने वाली किसी भी तरह की कट्टरता के खिलाफ है जो बंगलादेश में हिंदुओं पर योजनबद्ध तरीके से ज़ुल्म किए जा रहे हैं राष्ट्रीय सूफीसंत फाउंडेशन उसकी कड़े शब्दों में मजम्मत करते हैं और भारत सरकार से बंगलादेश में हिंदू भाइयों पर हो रहे जुल्म शीतम को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की मांग करता है ।


