(फुरकान अंसारी)

रुड़की। सोशल मीडिया पर हथियार के साथ रील बनाकर रौब दिखाना एक युवक को भारी पड़ गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

दिनांक 06.01.2026 की रात्रि को कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा गश्त के दौरान रेलवे पुल (मंगलौर मार्ग) के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को दबोचा गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से अवैध देशी तमंचा (315 बोर) और कारतूस बरामद किए गए।

कुछ दिन पूर्व ही आरोपी का सोशल मीडिया पर फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। मामले को गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर मु0अ0सं0 12/2026 धारा 25 (1-ख)(क) आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

Share.
Leave A Reply