(फुरकान अंसारी)
हरिद्वार। उर्मिला सनावर के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर, कोतवाली रानीपुर, थाना बहादराबाद एवं थाना झबरेड़ा में दर्ज कुल चार मुकदमों के शीघ्र एवं निष्पक्ष निस्तारण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा विशेष जांच टीम (S.I.T.) के गठन के आदेश जारी किए गए हैं।
गठित S.I.T. की कमान एसपी सिटी अभय कुमार सिंह को सौंपी गई है, जिन्हें सभी प्रकरणों की निष्पक्ष, पारदर्शी एवं प्रभावी जांच सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है।
गठित S.I.T. टीम का विवरण निरीक्षक शांति कुमार गंगवार — प्रभारी, कोतवाली रानीपुर, निरीक्षक कुंदन सिंह राणा — प्रभारी, कोतवाली ज्वालापुर, उप निरीक्षक अंकुर शर्मा — प्रभारी, थाना बहादराबाद,उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह — थाना झबरेड़ा,अपर उप निरीक्षक रणजीत सिंह बिष्ट — कार्यालय पुलिस अधीक्षक नगर,कांस्टेबल विनय — कार्यालय पुलिस अधीक्षक नगर,कांस्टेबल वसीम — सी.आई.यू., हरिद्वार आदि।


