(फुरकान अंसारी)
हरिद्वार, 21 दिसंबर 2025। बहुजन समाज पार्टी उत्तराखंड प्रदेश यूनिट ने कड़ा कदम उठाते हुए चौधरी शीशपाल सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीएसपी एवं निवासी जिला देहरादून, को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने तथा पार्टी अनुशासन का बार-बार उल्लंघन करने के आरोपों के चलते की गई है।
प्रदेश यूनिट के अनुसार, चौधरी शीशपाल सिंह को पूर्व में कई बार पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता को लेकर चेतावनी दी जा चुकी थी। इसके बावजूद उनकी गतिविधियों और कार्यशैली में कोई सुधार नहीं देखा गया। ऐसी स्थिति में पार्टी और बहुजन मूवमेंट के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अमरजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी उत्तराखंड ने स्पष्ट किया कि पार्टी अनुशासन सर्वोपरि है और पार्टी की विचारधारा व संगठनात्मक मर्यादाओं के विरुद्ध किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


