(फुरकान अंसारी)7 दिसंबर 2025 (सूवि)

हरिद्वार/उत्तराखंड। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विजयपुर तोक धनखल, द्वाराहाट पहुँचकर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल सांसद अजय भट्ट के भाई स्व. राम दत्त के निधन पर गहरी शोक संवेदनाएँ व्यक्त कीं।मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि स्व. राम दत्त से उनका व्यक्तिगत लगाव था। “जब भी उनसे भेंट होती थी, वे बड़े आत्मीय भाव से मिलते थे। उनके देहावसान का समाचार सुनकर मन अत्यंत दुखी हुआ,” मुख्यमंत्री ने कहा।इस दौरान मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और ईश्वर से प्रार्थना की कि परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं शक्ति प्रदान करें।

Share.
Leave A Reply