Last Updated:
Ganganath Mandir Nainital: नैनीताल के चिड़ियाघर परिसर में स्थित गंगानाथ मंदिर अपनी अनोखी परंपराओं और आस्था के लिए प्रसिद्ध है. यहां भक्त रुमाल बांधकर अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं और पूरी होने पर घंटी चढ़ाकर आभार व्यक्त करते हैं. मंदिर की दीवारों और पेड़ों पर टंगी लाखों घंटियां इन पूरी हुई इच्छाओं की जीवंत गवाही देती हैं.
नैनीताल: उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है और यहां बसे पौराणिक एवं चमत्कारिक मंदिरों की मान्यताएं दूर-दूर तक प्रसिद्ध हैं. इन्हीं दिव्य स्थलों में एक अनोखा और आस्था से भरा मंदिर नैनीताल के चिड़ियाघर (Nainital Zoo) परिसर में स्थित है. कुमाऊं के कुल देवता गंगानाथ जी का प्राचीन मंदिर, यह वह स्थल है जहां श्रद्धालु रुमाल या कपड़ा बांधकर अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं और मन्नत पूरी होने पर घंटी चढ़ाकर आभार प्रकट करते हैं. यहां टंगी लाखों घंटियां उन पूरी हुई कामनाओं की जीवंत गवाही देती हैं.
यह भी पढ़ें: कहीं धोखा न हो जाएं! पहाड़ों में आशियाना बनाने का सपना? पहले जान लें जमीन खरीदने के ये नियम
परिक्रमा और अर्जी से पूरी होती है हर मनोकामना
मंदिर में पहुंचकर भक्त अपनी अर्जी दो तरीकों से लगा सकते हैं, या तो लिखित रूप में अपनी इच्छा मंदिर परिसर में जमा करें, या फिर परिक्रमा के दौरान मनोकामना को स्मरण करते हुए मौखिक तौर पर भगवान के समक्ष प्रस्तुत करके, मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई हर इच्छा यहां पूरी होती है.
रुमाल बांधने और घंटी चढ़ाने की अनोखी परंपरा
इस मंदिर की सबसे खास परंपरा है, रुमाल बांधकर मन्नत मांगना. भक्त मंदिर परिसर में कपड़ा या रुमाल बांधकर अपनी इच्छा व्यक्त करते हैं. जब वह मनोकामना पूरी हो जाती है, तो भक्त यहां वापस आकर पहले उस रुमाल को खोलते हैं और फिर एक घंटी चढ़ाते हैं. मंदिर परिसर की दीवारों और वृक्षों पर टंगी अनगिनत घंटियां इस आस्था का प्रमाण हैं.
सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें
सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें


