रुड़की। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के संगठनात्मक जिला रुड़की के जिला व प्रदेश पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक राजकली धर्मशाला बीटी गंज स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 18 जनवरी को रुड़की नगर में आयोजित होने वाली प्रदेश कार्यसमिति बैठक एवं दानवीर शिरोमणि भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए रुड़की को चुना जाना जिले के लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि संगठन तन-मन-धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाएगा और इसके माध्यम से व्यापारियों की जमीनी समस्याओं को प्रदेश स्तर तक मजबूती से रखा जाएगा। इस अवसर पर बताया गया कि प्रदेश के 19 जिलों के जिलाध्यक्ष, महामंत्री, जिला प्रभारी सहित पूरी प्रदेश इकाई के पदाधिकारी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी प्रमोद गोयल सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारियों ने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर कार्य करना होगा। दानवीर शिरोमणि भामाशाह सम्मान समारोह के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जो चयनित सम्मानित व्यापारियों के नाम तय करेगी। पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक व्यापारियों से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित करने पर जोर दिया।

जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों से अपील की कि 18 जनवरी को हरमिलाप धर्मशाला, साकेत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रदेश नेतृत्व के समक्ष व्यापारियों की समस्याएं रखें, ताकि उनका समाधान प्रदेश स्तर पर कराया जा सके। बैठक में जिला व प्रदेश स्तर के अनेक पदाधिकारी और व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply